काग्रेंस से ज्योतिरादित्य के जाते ही बुझ गई है ज्योति

ग्वालियर । भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, तब तक कांग्रेस में ज्योति जल रही थी। उनके बीजेपी में आने से कांग्रेस की ज्योति बुझ चुकी है। इसलिए उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटें हारेगी। यह बात भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लाल टिपारा स्थित आर्दश गौशाला का निरीक्षण करने दौरान पत्रकारों से कही। सोमवार की देर शाम अशोकनगर से ग्वालियर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार की सुबह नगर निगम की लाल टिपारा स्थित आर्दश गौशाला भ्रमण के लिए पहुंची। जहां उन्होंने गौशाला के प्रत्येक ब्लॉक का निरीक्षण संत ऋषि महाराज, निगमायुक्त संदीप माकिन के साथ किया। साथ ही 6500 से ज्यादा गौवंश को देखकर उन्होंने प्रदेश शासन द्वारा गौशालाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों व स्थानीय प्रबंधन की जमकर तारीफ की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है। 2018 में युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को वोट दिए थे, लेकिन अब कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है और उपचुनाव में एक दो सीटों पर तो उनकी जमानत भी जप्त होगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम न लेते हुए कहा कि जिन्होंने पूर्व मेंं चुनाव लड़ा था। वे जहां खड़े हो जाते हैं। वहीं वोट कट जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास चेहरा मोहरा ही नहीं है। वहीं उन्होंने दावा किया कि सभी 27 सीटों पर भाजपा की जीत होगी और अब प्रदेश में अगले 15-20 साल तक भाजपा ही रहेगी। मौके पर भाजपा नेता राकेश जादौन, प्रीतम सिंह लोधी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
ज्योतिरादित्य में है राजमाता का अंश
गौशाला निरीक्षण पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि भाजपा की संस्थापक स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रबलतम इच्छा थी कि स्व. माधवराव सिंधिया भाजपा में आ जाए, लेकिन वो नहीं हो सका। परन्तु अब उन्हीं के वंश के अंश ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए है।