कमलनाथ ने जनता के साथ की है गद्दारी

कमलनाथ ने जनता के साथ की  है गद्दारी

ग्वालियर।प्रदेश में 15 महीनें की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद ज्योतिरादित्य ने जमकर हमला बोला। साथ ही मुख्यमंत्री ने कमलनाथ को गद्दार बताते हुए कहा कि वे वादा पूरा नही करते है और भूल जाते है। इसलिए अब जनता खुद हिसाब ले ले। क्योंकि जब मैने कहा की निकलो सड़क पर तो वल्लभ भवन से नही निकले। उन्हे पर्दे में रहने दो पर्दा न उठायो की तरह काम करना था। जनता के सुख दुख से उन्हें कोई लेना देना नहीं था। शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 200 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार रहने के दौरान जब मुन्ना लाल गोयल कमलनाथ से ग्वालियर के लिए कोई कार्य करने के लिए कहते थे, तो वे चलो- चलो कहकर जनप्रतिनिधियों को चलता कर देते थेष लेकिन आम जनता के दर्द और तकलीफों को अनदेखा करने के चलते अब वह खुद चले गए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व की जनता के लिए मुन्ना लाल गोयल विधानसभा में धरने पर बैठ गए, लेकिन कमलनाथ ने फिर भी ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने 15 महीनें की सरकार की खिचाई करते हुए कहा कि हम हर कार्य करेंगे हम कमलनाथ नही है हम मध्यप्रदेश में किसी गरीब को भूमिहीन नही रहने दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमलनाथ की टेढ़ी नजर थी कि कही कुर्सी न छीन ले। आज मैं आपको वचन देता हूं कि 17 तारीख से हर गरीव को 1 किलो रुपये गेंहू दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने हाथ ठेला बालो को 10 हजार रुपये दिलवाने का वादा किया। 140 करोड़ डीआरडीओ को दे दी है जिससे किसी गरीव का आशियाना नही उजड़े। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कमलनाथ जो आपने 15 माह में जनता का नुकसान किया है उसे हम पूरा करेंगे। सीएम ने अटल जी के स्मारक बनाने की घोषणा की और जल्द ही जमीन आवंटित हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा के रामलीला मैदान को ऐतिहासिक मैदान बताते हुए कहा कि इस मैदान से आज विकास की गंगा बहने वाली है और ग्वालियर में जो भी विकास कार्य किये है वह भाजपा के ही कार्यकाल में हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सीएम जो कहते है वह करते है और ग्वालियर में जो उनके कार्यकाल में कार्य हुए है वह और किसी के कार्यकाल में नही हुए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की याद में स्मारक बनाये जाने का अनुरोध सीएम शिवराज से किया था, जिस पर कार्यक्रम के अंत में सीएम ने उनकी वाहवाह की। मंच पर पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।