कंगना रनौत ने कहा, मैं भयंकर वाली टैलेंटेड हूं

कंगना रनौत ने कहा, मैं भयंकर वाली टैलेंटेड हूं

 अ भिनेत्री कंगना रनौत अब अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चर्चा में हैं। इसमें कंगना ने अपनी तारीफ की है। कंगना ने इंस्टा पर लिखा है, लेμट विंग के लोग हों या राइट विंग के, मेरे लिए कुछ बातों से तो सभी सहमत हैं। नंबर एक तो ये कि मैं बहुत बदतमीज हूं, दूसरा, बहुत झगड़ालू और एक्स्ट्रीमिस्ट हूं। मैं हिंसा को पसंद हूं और मुझे भी हिंसा पसंद है। तीसरा, मैं थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत ज्यादा जिद्दी हूं। इसके साथसाथ् ा मैं भयंकर वाली टैलेंटेड हूं। इसको कहते हैं, बैटमैन, वहीं मैं हूं। कंगना जल्दी ही चंद्रमुखी-2 में नजर आने वाली हैं।