केन-बेतवा परियोजना से पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी : मुख्यमंत्री
सीएम ने 138 करोड़ के विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण किए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना से टीकमगढ़ सहित पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी। यह बात उन्होंने शनिवार को टीकगमढ़ जिले के जतारा तहसील के वेरवार गांव में विकास पर्व के दौरान 138 करोड़ 8 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन करने के दौरान कही। वहीं, लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में 21 से 23 साल की बहनों का पंजीयन किया जा रहा है। अगले माह छूटी हुई बहनों का पंजीयन किया जाएगा।
रक्षाबंधन से दो दिन पहले सीएम करेंगे घोषणा :
चौहान ने कहा कि बहनों 10 तारीख फिर आ रही है। आपके खाते में फिर राशि डाली जाएगी। 28 अगस्त को आपका भाई आपसे फिर संवाद करेगा। यानि रक्षाबंधन के दो दिन पहले बहनों की राशि में 250 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 1,250 रुपए की जा सकती है।
बजली के बढ़े बिलों की वसूली स्थगित कर होगी जांच:
मध्यप्रदेश में बिजली के बढ़े बिलों को लेकर सीएम चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। छतरपुर के नौगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि कुछ जगह पर बिजली के ज्यादा बिल आए हैं। आप चिंता मत करना, ऐसे बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं, उन सभी उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी।