खेलो इंडिया यूथ गेम्स : मप्र के पोल वॉल्टर देव मीणा ने बनाया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड

भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के 5वें दिन मेजबान मध्य प्रदेश खिलाड़ियों को प्रदर्शन उत्साहजनक रहा। स्थानीय लड़के देव मीणा ने इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए पोल वॉल्ट में 4.91 मीटर की दूरी पर एक नया राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड बनाया। मेजबान टीम आज एथलेटिक्स, योगासन, तीरंदाजी और वाटरस्पोर्ट्स में पदक जीतकर 14 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गई। मेजबान टीम आज एथलेटिक्स, योगासन, तीरंदाजी और वाटरस्पोर्ट्स में पदक जीतकर 14 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के पांचवें दिन मध्य प्रदेश ने पोल वॉल्ट में देव मीणा, हाई जम्प में आदित्य रघुवंशी, तीरंदाजी मिक्स्ड डबल रिकर्व में अमित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी, भाला फेंक में हिमांशु मिश्रा, 200 मीटर मेन कयाकिंग (ङ1) में नितिन वर्मा और निष्ठा गोडबोले एवं रिया ने आर्टिस्टिक पेअर योगासन द्वारा 6 स्वर्ण पदक अर्जित किए। वहीं, गर्ल्स 1500 मीटर रेस में बुशरा गौरी खान, गर्ल्स 400 मी. रेस में शिव कन्या मुक्ति, बॉयज 400 मी. में अभय सिंह और गर्ल्स 200 मी. कयाकिंग (के1) में ओइनम बिनीता चानू ने मिल कर एमपी के लिए 4 रजत पदक अपने नाम किए। पांचवें दिन भी मेजबान ने लड़कियों की लंबी कूद में लता पटेल, पोल वाल्ट में अंशु पटेल, शूटिंग में 1 और लड़कियों की 200 मीटर कैनोइंग (सी1) में शिवानी वर्मा के माध्यम से अपने पदक तालिका में चार और कांस्य पदक जोड़े।
मप्र अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में स्वर्ण और बुशरा ने 1500 मी. में जीता रजत पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में शुक्रवार से टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के शानदार मुकाबलों की शुरूआत हुई। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम शुरूआत करते हुए, आदित्य रघुवंशी ने हाई जंप इवेंट में 2.01 मीटर का जंप लगा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तमिलनाडु ने दूसरा स्थान और महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अकादमी की ही बुशरा खान ने 4 मिनिट 44 सेकेंड में 1500 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अकादमी के विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
बैडमिंटन में तेलंगाना के लोकेश और हरियाणा की देविका ने जीता गोल्ड
ग्वालियर में एमपी बैडमिंटन अकादमी में दृश्य विद्युतमय था क्योंकि बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार को समाप्त हो गई। लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त हरियाणा की देविका सिहाग ने महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये को 19- 21, 21-18, 21-10 से हराकर कड़ा संघर्ष करते हुए स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की बैडमिंटन चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र की शटलर नायशा को खेलों में अपनी पहली भागीदारी में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बॉयज एकल इवेंट में तेलंगाना के के लोकेश रेड्डी ने पंजाब के अभिनव ठाकुर को 21-19, 15-21, 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत राघव को प्रदेश साथी मनराज सिंह से वाकओवर मिलने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बॉयज डबल्स इवेंट में कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर ने हरियाणा के सनी नेहरा और मयंक राणा को 22-24; 22-20; 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। लड़कों की युगल स्पर्धा में कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा और अर्श मोहम्मद ने जीता, जिन्होंने अपने राज्य के उज्जवल और दक्ष गौतम को 21-19; 21-18 से हराया। लड़कियों के डबल्स फाइनल में हरियाणा की देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर ने तमिलनाडु की धन्या एन और श्रेया बालाजी को 10-21; 21-13; 21-7 से हराया जबकि आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी और जाह्नवी नम्मी ने तमिलनाडु की कनिष्का जी और सानिया सिकंदर को 21-15; 21-12 हराकर कांस्य पदक जीता। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फिजिकल एजुकेशन, रिदमिक जिम्नास्टिक के लिए क्वालीफिकेशन राउंड के साथ साथ आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में व्यक्तिगत पुरुषों के आॅल-राउंड फाइनल की मेजबानी करेगा।
एमी के 6 बॉक्सर फाइनल में
खेलो इंडिया में मध्य प्रदेश बॉक्सिंग टीम के 6 खिलाड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के मार्शल आर्ट हाल में सेमीफाइन मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में योगेश्वर दत्त ने अरुणाचल प्रदेश के पाकबा ताव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। आयुष यादव ने पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ को और मप्र के रूद्रजीत सिंह ने मणीपुर के एलएल मन को शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। महिला वर्ग के मप्र की मालिका मूर ने उत्तराखंड आंचल शुक्ला को, कैफी ने राजस्थान की सुनीता को और विनती ने तेलंगाना की पी गुणा निधि को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
टेट में अंकुर, तनिशा बने चैंपियन
इंदौर। खेलो इंडिया 2022 के अंतर्गत इंदौर के अभय प्रशाल में खेली गई टेबल टेनिस स्पर्धा का आज समापन हो गया। यूथ बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल के अंकुर भट्टाचार्जी तथा यूथ बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की तनिशा कोटेचा ने स्पर्ण पदक जीता। यूथ बालक वर्ग में अंकुर भट्टाचार्जी ने अंतिम मुकाबले में यूपी के दिव्यांशु श्रीवास्तव को 11-3, 11-8, 11-8, 8-11, 11-4 से पराजित किया। महाराष्ट्र के जश मोदी ने दिल्ली के आर्दश ओम क्षेत्री को 7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। यूथ बालिका वर्ग एकल वर्ग के अंतिम मुकाबलें में महाराष्ट्र की तनिशा कोटेचा ने दिल्ली की लक्षिता नांरग को 11-4,14-12, 11-6, 9-11,10-12,11-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक की यशस्विनी घोरपडे ने हरियाणा की पिथोकि चक्रवर्ती को 11-7, 8-11, 11-6, 11-8, 12-10 से हराकर कास्य पदक पर कब्जा किया। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विधायक एवं मध्य प्रदेश आलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, टेबल टेनिस फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव कमलेश मेहता, मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, भारतीय खेल प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टर अर्पित चोधरी तथा जयेश आचार्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ।