खिलचीपुर विधायक दांगी के पोते की जहर खाने से मौत
इंदौर। खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने सोमवार सुबह जहर खाकर जान दे दी। वह तीन साल से इंदौर के गांधीनगर में किराए के कमरे में अपने दो दोस्तों के साथ रह रहा था। जान देने से पहले वह सुसाइड नोट छोड़कर गया था। थाना प्रभारी अनिल सिंह यादव ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली की अनिल गोधा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले विधायक के पोते विजय (19) ने आत्महत्या कर ली है। वह नरसी मुंजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस को रूम से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा कि उसके टेडीबियर को कोई हाथ न लगाए। वह मेरी दोस्त का दिया हुआ है। फोन के बारे में उसने लिखा है कि वह भाई के फ्रिंगर प्रिंट से खुल सकता है। उसे पासवर्ड भेज दिया है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी भी मांगी है।