खुशीलाल और आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में लचर व्यवस्थाओं पर मरीजों ने हंगाम किया तो आनन-फानन में सुधरी व्यवस्था

खुशीलाल और  आरजीपीवी  कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में लचर व्यवस्थाओं पर मरीजों ने हंगाम किया तो आनन-फानन में सुधरी व्यवस्था

भोपाल | भोपाल में कोविड और क्वारेंटाइन सेंटरों में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीज लगातार हंगामा कर रहे हैं और खाने से लेकर बाथरूम सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग उठा रहे हैं। मरीजों के हंगामे के बाद ही सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुधार दी जाती हैं। बीते दो दिनों पहले ऐसा ही एक मामला पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में सामने आया। यहां कोरोना संक्रमित 15 मरीजों ने बाथरूम गंदा होने तथा उसमें हैंडवॉश और साबुन होने सहित रूम की साफ सफाई न होने को लेकर जमकर हंगामा किया। सभी मरीज इस बात पर अड़े थे कि अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरूस्त हों। सभी मरीजों ने गंदगी वाले टेबिल पर दवाईयां रखे होने का वीडियो तक सोशल मीडिया पर जारी किया था। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आनन फानन में सभी व्यवस्थाएं सुधारी डाली। अब सभी 15 मरीज अच्छे तरीके से अस्पताल में रह रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक मरीज ने बताया कि अस्पताल में हैण्डवॉश और साबुन तक खत्म हो गया था। वॉशरूम को साफ नहीं किया जा रहा था। हंगामें के बाद ये सब ठीक हो गया है। मरीजों को गर्म पानी से लेकर अच्छा खाना भी मिल रहा है, वह भी गर्म। हालांकि खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल के प्राचार्य उमेश शुक्ला ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं। मरीजों को अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है।

वीडियो और फोटो किए शेयर, तो मौके पर पहुंचे अधिकारी 

अस्पताल में हंगामा होने का वीडियो और फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुए, एसडीएम, कलेक्टर, संभागायुक्त से लेकर फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी तक मौके पर जांच करने पहुंच गए। सभी ने मरीजों को आश्वस्त किया कि एक दिन में ही व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी, और हुआ भी ऐसा ही, अब मरीजों को गरम खाना और अच्छी सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं।

इनका है कहना -

अस्पताल में मरीजों को समय पर दवाईयां दी जा रही हैं। वॉशरूम से लेकर पूरे अस्पताल तक को साफ रखा जा रहा है। सभी की शिकायतें भी सुनी जा रही हैँ और उनका निदान भी किया जाता है। 
उमेश शुक्ला, प्राचार्य, पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल