दिल्ली में 8% पहुंचा कोविड पॉजिटीविटी रेट, एनसीआर क्षेत्र में फिर मास्क अनिवाय

दिल्ली में 8% पहुंचा कोविड पॉजिटीविटी रेट, एनसीआर क्षेत्र में फिर मास्क अनिवाय

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। सोमवार को राजधानी में 6,492 टेस्ट किए गए जिसमें से कोरोना के 501 केस मिले। यानी, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि, मौतें नहीं होने से राहत है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पॉजिटीविटी रेट 5 फीसदी पर पहुंचना चिंता की बात है। इस बीच, दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (ठउफ) में मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, अभी मास्क पर जुर्माना नहीं तय किया गया है। उधर, यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, नोएडा और लखनऊ में भी मास्क अनिवार्य किया गया है।

केंद्र का केरल को पत्र - रोज भेजें कोविड के आंकड़े

केंद्र सरकार ने केरल सरकार से हर दिन कोरोना के आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा है। केंद्र ने कहा कि केरल से आंकड़े 5 दिन बाद मिलते हैं। इसलिए दैनिक मामलों की रोजाना दर और मृतकों की संख्या प्रभावित होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केरल के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) राजन खोबरागड़े को इस संबंध में पत्र भेजा है।