यू-ट्यूब देख ऐसी कृष्ण भक्ति जगी कि मथुरा बसने की चाह में तेलंगाना से भाग निकला किशोर, भोपाल में रेस्क्यू
भोपाल। भोपाल रेलवे चाइल्ड लाइन के पास ऐसा अनूठा मामला पहुंचा, जिसमें श्री कृष्ण से प्रभावित होकर एक किशोर हमेशा के लिए मथुरा-वृंदावन बसने की चाह में घर छोड़कर निकल पड़ा। तेलंगाना के रहने वाले इस 15 वर्षीय किशोर के संबंध में आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट मैसेज आने के बाद भोपाल स्टेशन पर बीते सप्ताह उसे रेस्क्यू किया गया। किशोर को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। रेलवे चाइल्ड लाइन की काउंसलिंग में किशोर पहले तो टीम को बहाने बनाकर भटकाने की कोशिश करता रहा, लेकिन बाद में उसने कहा कि उसे श्री कृष्ण से एकाकार होना है। वह हमेशा के लिए मथुरा-वृंदावन में रहना और बस कृष्ण भक्ति करना चाहता है। चाइल्ड लाइन सदस्य प्रेम कुर्मी और साइमन एंथोनी ने बताया कि किशोर के बैग में कृष्ण भक्ति से जुड़ा काफी सामान मौजूद था। किशोर ने बताया कि उसने यू-ट्यूब और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर मथुरा को देखा और सर्च किया है। वह मथुरा से विशेष जुड़ाव महसूस करता है। किशोर ने बताया कि वह बहुत दिनों से परिवार से कह रहा था कि उसे मथुरा जाना है।
नानी की तनख्वाह लेकर निकला
किशोर अपनी नानी के काफी करीब है। नानी वहीं पास में एक कपड़े की दुकान पर काम करती हैं। किशोर ने नानी की तनख्वाह से 10 हजार से अधिक रुपए लिए और निकल गया। जब माता-पिता, नानी के घर पहुंचे तो किशोर को न देखकर सीसीटीवी खंगाले गए। इसमें वह बैग लेकर निकलता नजर आया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रेलवे कंट्रोल रूम पर भी अलर्ट मैसेज जारी हुआ।
पैरेंट्स लेकर गए मथुरा : बच्चे के मिलने की सूचना पर माता-पिता तुरंत कार से भोपाल रवाना हुए। भोपाल में बच्चे से बात करने के बाद वह पहले उसे लेकर मथुरा गए। रेलवे चाइल्ड लाइन को-आॅर्डिनेटर संजीव जोशी ने बताया कि बच्चे को काउंसलिंग में समझाया गया है कि वह पहले पढ़ाई पर ध्यान लगाए। बच्चे ने घर पहुंचने के बाद भी भोपाल चाइल्ड लाइन को फोन कर अपने मथुरा के अनुभव साझा किए।