कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट पश्चिम क्षेत्र की पारी लड़खड़ाई

कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट पश्चिम क्षेत्र की पारी लड़खड़ाई

 कोयंबटूर। बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह के पांच विकेट की बदौलत मध्य क्षेत्र की टीम ने गुरूवार को यहां दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र के स्टंप तक 252 रन पर नौ विकेट झटक लिये। क्वार्टर फाइनल में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद पश्चिम क्षेत्र का बल्लेबाजी लाइन अप ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका। टॉस गंवाने के बाद पश्चिम क्षेत्र ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट शून्य पर गंवा दिया। पृथ्वी शॉ ने तेजी से 60 रन (78 गेंद, 10 चौके) बनाये और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 64 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी। त्रिपाठी ने अरमान जाफर (23 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभायी। लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से पश्चिम क्षेत्र को परेशानी का सामना करना पड़ा। कप्तान अजिंक्य रहाणे आठ रन पर पगबाधा आउट हो गये जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जमाया था। आल राउंडर शम्स मुलानी (41 रन) और तनीष कोटियान (36 रन) ने अच्छा योगदान किया। लेकिन इतना काफी नहीं था। कार्तिकेय सिंह ने अतीत सेठ, साव, कोटियान, हेत पटेल और जयदेव उनादकट के विकेट झटके। स्टंप उखड़ने तक त्रिपाठी और चिंतन गजा (नाबाद पांच रन) खेल रहे थे।

दलीप ट्रॉफी : रोहन कुनुमल, विहारी के शतक से दक्षिण क्षेत्र मजबूत

सलेम (तमिलनाडु)। पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज रोहन एस कुनुमल (143 रन) और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 107 रन) शतकों की मदद से दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को यहां दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ स्टंप तक दो विकेट पर 324 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण की टीम को कुनुमल और मयंक अग्रवाल (49 रन, छह चौके, एक छक्का) ने मजबूत शुरूआत करायी। केरल के 24 वर्षीय कुनुमल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया जिससे दोनों ने 100 रन की भागीदारी पूरी की। अग्रवाल अच्छी लय में दिख रहे थे, जिन्हें स्पिनर निशांत सिद्धू ने बोल्ड किया। इसके बाद विहारी के साथ कुनुमल क्रीज पर सहज दिख रहे थे और अच्छे ड्राइव लगा रहे थे।

गायकवाड़ की शतकीय पारी से भारत ए ने बनाए 293

रनबेंगलुरु। रितुराज गायकवाड़ की 127 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में 293 रन बनाए। गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाये। भारत के लिए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके गायकवाड़ ने इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव (76) के साथ पांचवें विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। उपेन्द्र ने 134 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 86.4 ओवर में आउट हो गयी। इसी समय अंपायरों ने दिन के खेल को समाप्त कर दिया। न्यूजीलैंड ए के लिए मैथ्यू फिशर ने 14 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिये। जैकब डफी और जो वाकर ने दो-दो विकेट चटकाये। भारत ए के कप्तान प्रियांक पंचाल अपनी शानदार लय को इस मैच जारी नहीं रख सके और पांच रन बनाकर आउट हो गए।