एलआईसी ने ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ

एलआईसी ने ऐतिहासिक आंकड़े को छुआ

मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)आॅफ इंडिया भारत के सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता ने मार्च 2020 को समाप्त वर्ष के लिए अपने अंकेक्षित आंकड़ों की घोषणा की है। मार्च 2020 में समाप्त वर्ष के दौरान किए गए नव व्यवसाय में निगम ने अपने प्रथम वर्ष के प्रीमियम में 25.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो कि 1,77,977.07 करोड़ रुपए का एतिहासिक उच्चतम आंकड़ा है। पेंशन और समूह बीमा व्यवसाय ने एक लाख करोड़ को पार करते हुए नया इतिहास रचा और नव व्यवसाय प्रीमियम आय के रूप में 1,26,696.21 करोड़ रुपए संग्रहित किए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 90848.86 करोड़ रुपए का संग्रहण हुआ थाए इस प्रकार 39.46 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2020 अंत तक निगम ने कुल प्रीमियम आय 3,79,062.56 करोड़ रुपए का संग्रह किया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान एकत्र किए गए 3,37,185ण्40 करोड़ रुपए की तुलना में इसने 12.42 प्रतिशत की बेहद मजबूत वृद्धि दर्ज की । कुल पॉलिसी भुगतान 31-3- 2020 की समाप्ति अवधि के लिए 2,54,222.27 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए 2,50,936.23 करोड़ रुपए थाए जिसमें 1.31प्रतिशत की वृद्धि हुई । निगम की सकल कुल आय 31- 03-2020 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 9.83 फीसदी बढ़कर 6,15,882.94 करोड़ रुपए हो गई जो गत वर्ष इसी अवधि में 5,60,784.39 करोड़ रुपए थी। निगम की कुल संपत्ति 2.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 31,96,214.81 करोड़ रुपए है गई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 31,11,847.28 करोड़ रुपए थी। एलआईसी अपने ग्राहकों को आसान प्रीमियम भुगतान के लिए भारी सुविधाएं भी दे रही है। इसने 01 दिसंबर 2019 से क्रेडिट कार्ड द्वारा पॉलिसी संबंधी सभी डिजिटल लेनदेन करने पर सुविधा शुल्क को माफ कर दिया है। यह सुविधा 30 नवंबर 2020 तक उपलब्ध है। एलआईसी ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया कि लोग महामारी के दौरान बीमा द्वारा संरक्षा में रहें। प्रीमियम के संग्रह के लिए सभी डिजिटल चैनल लॉकडाउन अवधि के दौरान 24ग्7 उपलब्ध थे। वित्तीय वर्ष 2019.20 के दौरान ग्राहकों द्वारा एलआईसी पॉलिसियों से संबंधित डिजिटल लेनदेन में 36 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।