हत्यारे की पिंडली में धंसी लेडी अफसर की गोली, तब जाकर दबोचा बदमाश

हत्यारे की पिंडली में धंसी लेडी अफसर की गोली, तब जाकर दबोचा बदमाश

ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित हत्याकांड के सरगना को पुलिस ने पनिहार टोल के पास मुठभेड़ में दबोचा है। खास बात यह है इस आॅपरेशन को ग्वालियर के पड़ाव थाने में पदस्थ महिला टीआई ने अपनी टीम के साथ अंजाम दिया है। हत्यारे के पीछे पुलिस पिछले नौ दिन से साए की तरह लगी थी। इसी बीच मंगलवार को उसके पनिहार से गुजरने की सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। लेकिन आरोपी ने पुलिस पार्टी के ऊपर हमला कर भागने की कोशिश की। जहां जवाबी फायंिरंग में पुलिस की गोली आरोपी की पिंडली को चीरती हुई निकल गई। मंगलवार को सरपंच हत्याकांड के सरगना और पांचवें आरोपी पुष्पेन्द्र रावत के शहर में आने की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस आखिरकार उसे शॉर्ट एनकाउंटर कर ले आई। पुलिस को सूचना थी कि आरोपी मोहना तक आ चुका है और शाम ढलते ही ग्वालियर में अपने रिश्तेदारों से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर पड़ाव थाना टीआई इला टंडन ने दो टीम बनाकर आरोपी की घेराबंदी के लिए पनिहार टोल प्लाजा के पास जाल बिछाया। ऐसे में टोल प्लाजा से एक किमी दूर आरोपी का पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस को सामने देख बदमाश सड़क किनारे बाइक पटक कर झाड़ियों घुस गया और पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायंिरंग की, जिसमें महिला टीआई की एक गोली बदमाश के दाएं पैर की पिंडली में जा धंसी और वह गिरकर घायल हो गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया

\चार आरोपी पहले ही दबोचे

बन्हेरी सरपंच की दिन दहाड़े हुए हत्या में पुलिस ने चार आरोपी अतेन्द्र, बंटी, सुखविन्द्र और धर्मवीर रावत को पहले ही गिरμतार कर लिया था। जिसके बाद इस हत्याकांड का मास्टर माइंड पुष्पेन्द्र पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।

पेशी पर आने का था इनपुट

शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा गया दस हजार का इनामी पुष्पेन्द्र रावत वर्ष 2021 में हुई रामनिवास रावत की हत्या में शामिल रहा है। इस केस की सुनवाई मंगलवार को थी, ऐसे में पुलिस को आरोपी के कोर्ट में आने की सूचना थी। लेकिन आरोपी नहीं आया। तभी पुलिस को पुष्पेन्द्र के मोहना से ग्वालियर आने की सूचना मिली और वह मुठभेड़ में गिरμतार हो गया।