छावनी और सिरपुर तालाब के पास मुक्त कराई जमीन
इंदौर। निगम ने बुधवार को छावनी और सिरपुर तालाब के पास अतिक्रमित शासकीय भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान सिरपुर तालाब क्षेत्र में विवाद की स्थिति भी बनी। इसके चलते निगम ने कार्रवाई को विराम दे दिया। दोनों स्थानों पर लंबे समय से कतिपय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। छावनी की जमीन पर कब्जे का केस निगम के पक्ष में आने के बाद कार्रवाई की गई थी। छावनी में निगम ने 1000 स्क्वेयर फीट की जमीन बगीचे के लिए चिह्नित की थी।
जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने से कतिपय लोगों ने धर्मस्थल बनाने कब्जा जमा लिया था। कब्जे की शिकायत पर निगम ने कब्जाधारक को बेदखली का नोटिस दिया था। नोटिस के बाद कब्जाधारक ने कोर्ट की शरण ली थी। 10 साल तक कोर्ट में केस चलने के बाद एक माह पहले निगम के पक्ष में फैसला आया था। चुनाव होने से निगम ने कब्जामुक्त कराने मुहिम विलंब से शुरू की थी। सरकारी बगीचे की जमीन पर जमा किया तीन ट्रक भंगार और अन्य सामान जब्त किया है।
अवैध मकान तोड़े- सिरपुर तालाब के समीप निगम की शासकीय जमीन है। यहां भी भू-माफिया ने प्लॉट काटकर मकान निर्माण शुरू कराया था। यहां 10 मकानों के अधूरे निर्माण तोड़े गए। इस दौरान रहवासियों ने विरोध किया। चंदननगर पुलिस से कार्रवाई के दौरान मात्र 5-7 जवानों का बल मिल सका, जिससे विरोध को पूरी तरह शांत करने में निगम अक्षम साबित हुआ। कई बार हाथापाई की नौबत भी आई। सैकड़ों लोगों के विरोध में उतरने से निगम ने कार्रवाई को विराम दे दिया। महापौर के निर्देश पर शीघ्र ही दोबारा कार्रवाई शुरू की जाएगी।