मप्र सरकार का एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के लिए अबु धाबी में लैंड

मप्र सरकार का एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के लिए अबु धाबी में लैंड

भोपाल। मप्र सरकार के बेडे में शामिल होने के लिए टेक्सट्रॉन एविएशन का अत्याधुनिक विमान अमेरिका से भोपाल के लिए उड़ान भर चुका है। वर्तमान में इस विमान को मेंटेनेंस के लिए अबु- धाबी में रोका गया है। एक दिन बाद ये अबुधाबी से उड़ान भरेगा और भोपाल आएगा। दूरी लंबी होने की वजह से ही इस एयरक्राफ्ट को सऊदी अरब में रोका गया है। मप्र सरकार ने 60 करोड़ रुपए में टेक्सट्रॉन एविएशन कंपनी से 7 सीटर एयरक्राफ्ट क्रय किया है। ये भोपाल के लिए अमेरिका से उड़ान भी भर चुका है, परन्तु बीच में ब्रेक देने और मेंटेनेंस करने के उद्देश्य से पायलटों ने इसे अबुधाबी में उतार दिया। ये विमान दिल्ली होते हुए भोपाल आएगा और करीब एक माह तक स्टेट गैरेज पर इसका मेंटेनेंस होगा, इसके बाद यह मुख्यमंत्री के उपयोग में लाया जाएगा। सरकार के बेडे में पहले तीन हेलिकॉप्टर और एक विमान हुआ करता था, लेकिन इनकी आयु पूर्ण हो जाने की वजह से सरकार ने दो हेलिकॉप्टर और एक विमान बेच दिया है। इनके बेचने पर सरकार को कुल 8 करोड़ की आय हुई है। परन्तु इसकी एवज में सरकार से दो इंजन वाला एयरक्राफ्ट क्रय किया है। नए विमान की ये है खासियत इस विमान की गति जेट की तरह तेज होती है, साथ ही उड़ान भरने और उतरने में भी कम समय लेता है। यह छोटी हवाई पट्टी पर भी आसानी से उतर सकता है। क्योंकि, प्रदेश की ज्यादातर हवाई पट्टियां बडे विमान के उतारने लायक नहीं है। यह विमान छोटी हवाई पट्टियों के लिए भी बेहतर है।