राजस्थान में आज फिर विधायक दल की बैठक

राजस्थान में आज फिर विधायक दल की बैठक

नई दिल्ली।राजस्थान में उठा सियासी तूफान सोमवार को भी थमा नहीं। विधायक दल की बैठक में पार्टी व्हिप के बावजूद सचिन पायलट और उनके साथी करीब 18 विधायक नहीं पहुंचे। अशोक गहलोत खेमे ने इस बैठक में 109 विधायकों के पहुंचने का दावा किया। उधर, पायलट ने सोमवार को फिर दोहराया कि अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है। हालांकि पायलट के करीबियों का कहना है कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं। उधर, पायलट के बागी तेवरों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान भारी दबाव में है। पार्टी नेतृत्व ने रणदीप सिहं सुरजेवाला समेत तीन वरिष्ठ नेतााओं को जयपुर भेजा। सुरजेवाला ने बताया कि मंगलवार को दोबारा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें पायलट को बुलाया गया है। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ मतभेद हैं तो पायलट को खुले दिमाग से बोलना चाहिए। सोनिया और राहुल हर किसी को सुनने के लिए तैयार हैं।