अतिवृष्टि में इंसानों से लेकर पशुओं तक को प्राणों का संकट

अतिवृष्टि में इंसानों से लेकर पशुओं तक को प्राणों का संकट

जबलपुर । विगत दिनों से जारी भारी वर्षा के चलते इंसान तो इंसान पशुओं तक पर प्राणों का संकट है। समीपस्थ नरसिंहपुर जिले में गत दिवस ऐसी ही दो घटनाओं की जानकारी आई है जिसमें से एक गौशाला में पानी भरने से गायों के प्राणों पर संकट आ गया था वहीं दूसरी घटना में 16 बंदर बाढ़ में फंसे होने से उन्हें रेसक्यू करवाकर सुरक्षित जगहों पर छोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार गाडरवारा में शक्कर नदी उफान पर है। यहां श्री देव राम जानकी खिरका मंदिर बगदरा गौशाला नदी के किनारे स्थित है। यहां पर पानी भरने से गौशाला की सभी गायें कई फीट पानी में फंस गर्इं। इनके छोटे बछड़े व बछियों के डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया तो गौशाला के संचालक स्वामी जी ने एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से गायों की जान बचाने की गुहार लगाई। इस वीडियो को परमहंसी गंगा आश्रम झोंतेश्वर में गौशाला संचालित करने वाली पूर्व महापौर व पूर्व विधायक सुश्री कल्याणी पाण्डेय ने देखा तो उन्होंने इस वीडियो को कलेक्टर वेदप्रकाश को भेजा। कलेक्टर ने इस मामले में संवेदना दिखाते हुए तत्काल गाडरवारा में अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर भेजा और गायों का रेसक्यू करवाते हुए सभी को सकुशल सुरक्षित स्थल तक पहुंचवाया।

16 बंदरों की जान बचाई

इसी तरह दूसरी घटना नर्मदा व शेर नदी के संगम रातीकरार के पास ग्वारीगांव में सामने आई जिसमें विगत 3 दिनों से 16 बंदर बाढ़ में फंसकर चीत्कारें कर रहे थे। गांव वालों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह को फोन लगाया जिन्होंने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने कहा। वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी 16 बंदरों को रेसक्यू कर बाहर लाए और इन भूखे बंदरों को भोजन उपलब्ध करवाया और सुरक्षित स्थल तक पहुंचवाया।