जबलपुर-उमरिया में भूकंप के हल्के झटके, 3.6 थी तीव्रता
जबलपुर। जबलपुर और उमरिया जिलों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 11:36 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र पचमढ़ी से 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के अंदर 23 किमी की गहराई पर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही। भूकंप की पुष्टि जबलपुर मौसम कार्यालय के प्रभारी बीनू जॉन जैकब ने भी की। उन्होंने बताया कि जिले के पनागर, सिहोरा, शहपुरा, चंदिया और कुंडम में इसका असर रहा।
खिड़की पलंग हिलने लगे
सिहोरा की रिचा तिवारी ने बताया कि वे घर में पढ़ाई कर रही थीं। दीवार से टिकी हुई थीं, तभी दो से तीन सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। खिड़की और पलंग हिलने लगे थे।