गांव में किराना दुकान से बिक रही शराब, क्या ये सही है: सीएम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को खंडवा जिले के पंधाना विस क्षेत्र के गांव बड़ोदा अहीर में जननायक टंट्या भील मामा की गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एससपी विवेक सिंह से कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकें। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि बड़ोदा में किराना दुकान से शराब बिक रही है, क्या यह सही है। यदि ऐसा है तो प्रशासन क्या देख रहा है? मुख्यमंत्री इसके पहले टंट्या मामा के स्मारक पहुंचे और प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन आर्पित कर टंट्या मामा के स्वजनों से चर्चा की। सीएम ने पंधाना में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समुदाय के उत्थान के लिए अब गांव का भविष्य भोपाल से नहीं चौपाल से तय होगा। इससे गरीब और जनजाति वर्ग के जीवन में तेजी से बदलाव हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने पंधाना से टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ोदा अहीर तक सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए 28 करोड़ रुपए शासन ने स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि मप्र में गुंडे-बदमाश कुचल दिए जाएंगे। हम सरकार चलाने का नया ढंग शुरू कर रहे हैं।
विधायक के खिलाफ नारेबाजी
सड़क की बदहाली को लेकर ग्राम गुराडिया में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राम डोंगरे के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का आरोप था कि ने पिछली ‘गौरव यात्रा’ के दौरान इस मार्ग के निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।