डुमना एयरपोर्ट पर जूम-इंडिगो के काउंटर पर ‘लॉक’

डुमना एयरपोर्ट पर जूम-इंडिगो के काउंटर पर ‘लॉक’

जबलपुर । कोविड-19 के ग्रहण से डुमना एयरपोर्ट उबर नहीं पा रहा है, विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ देश के कोने-कोने में हवाई सेवाएं देने की बात तो दूर, यहां पिछले तीन महीनों से मात्र दो विमान सेवाओं से ही शहर के फ्लायर्स को काम चलाना पड़ रहा है। डुमना एयरपोर्ट पर जूम एयरलाइंस और इंडिगो के काउंटर पर लॉक लगा दिया गया है, स्टाफ घर पर ही बैठा है, जबकि एयरपोर्ट प्रबंधन भी इस फैसले से सकते में है। डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो की कोलकाता और हैदराबाद की उड़ान को शुरू करने का प्लान फिलहाल हवा में ही है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जारी लॉक डाउन के बाद से हवाई सेवाओं पर ग्रहण लगा हुआ है। हालांकि गत 26 मई से दिल्ली के लिए एयर इंडिया और स्पाइस की सेवाएं शुरू कर दी गर्इं, इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह से स्पाइस की मुंबई सेवाएं भी शुरू कर दी गर्इं, लेकिन इंडिगो की सेवाएं शुरू होने को लेकर संशय बरकरार है।

फिलहाल दो विमान, दो शहर

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से फिलहाल स्पाइस जेट और एयर इंडिया की उड़ान से ही यात्रियों को संतोष करना पड़ रहा है। इसमें एयर इंडिया की सेवाएं जबलपुर-दिल्ली और स्पाइस की दिल्ली-जबलपुर-मुंबई के बीच उड़ान शुरू है।