मिश्रित रहा लॉकडाउन, पुलिस भी रही एक्टिव

मिश्रित रहा लॉकडाउन, पुलिस भी रही एक्टिव

जबलपुर । प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए लॉक डाउन का शनिवार को मिश्रित असर देखा गया। हालाकि ज्यादातर आबादी घरों में ही रही और दुकानें बंद दिखीं। ईद का पर्व होने से पुलिस ने नरमी बरती और मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों की आवाजाही चलती रही। दोपहर बाद इन्हें घरों में जाने कह दिया गया। शहर के बाकी क्षेत्रों में टोटल लॉक डाउन दिखा। इक्का-दुक्का लोग निकले तो उनसे पूछताछ की गई। पुलिस ने कई लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की। वहीं गली-कूचों में भी दुकानें न खुलें और लोग जमा न हों इसके लिए हर प्वाइंट पर पुलिस मौजूद रही। तफरीहन घूमने वालों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

अब नहीं बंटता भोजन, राह देखते रहे भिखारी

लॉक डाउन में पहले लंबे समय तक प्रशासन और समाजसेवियों ने भिखारियों और बेहद गरीब परिवारों को तैयार भोजन की आपूर्ति की है। अब यह सिलसिला बंद हो चुका है। शनिवार को भी कई मंदिरों,सार्वजनिक स्थलों पर बैठने वाले भिखारी दानदाताओं की राह देखते रहे मगर किसी ने भी उन्हें भोजन नहीं दिया।

सूना रहा रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी

हर साल रक्षाबंधन के आसपास ट्रेनों और बसों में रहने वाली अपार भीड़ इस बार गायब है। जहां मुख्य रेलवे स्टेशन और मदनमहल स्टेशन सूने पड़े हैं वहीं आईएसबीटी में भी सन्नाटा है। इस बार रक्षाबंधन मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से ही मनाया जाएगा।