लोको पायलेट्स की होगी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग -इंजन में लगेगा मॉनिटरिंग सिस्टम

लोको पायलेट्स की होगी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग -इंजन में लगेगा मॉनिटरिंग सिस्टम

भोपाल। रेल हादसों की सही जानकारी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे जल्द ही इंजनों में वीडियो एवं वॉयस रिकॉर्डिंग एवं मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने जा रहा है। इसमें वीडियो कैमरा, माइक्रोफोन, वीडियो रिकॉर्डर और बाहर एक अलार्म भी होगा, जो इंजन के कैबिन में लगाया जाएगा। इंजन में लोकोपायलट एवं उसके सहायक के बीच के बातचीत को रिकॉर्ड कर सकेगा। यह व्यवस्था रेल दुर्घटनाओं की जांच में सहायक होने के साथ ही दुर्घटनाएं रोकने में कारगर होगी। क्योंकि लोकोपायलट को अगर झपकी भी आई तो अलॉर्म बज जाएगा। 
रेलवे अधिकारियों की मानें तो इंजन में कुछ समय पूर्व आईटी आधारित एक समग्र ट्रेन प्रबंधन प्रणाली भी लगायी गई है,  जिसे रैमलॉट कहा जाता है। इसमें दो प्रणालियां -लोकोमोटिव एंड ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (एलटीएमएस) और लोकोमोटिव रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (एलआरएमएस) होती हैं। रैमलॉट में दो सिम कार्ड (एक जीएसएम और एक सीडीएमए) होते हैं, जिसकी सहायता से ये रेलवे के एक केन्द्रीय सर्वर से जुड़े होते हैं। गौरतलब है कि इस प्रणाली से लैस इंजनों को दो साल पहले रेलवे ने तैयार करना शुरू कर दिया था।

एक नजर
* भोपाल रेल मंडल में हैं 1250 लोको पायलेट्स
* मंडल में 800 से अधिक रेलवे गार्ड।
* भोपाल स्टेशन से अप-डाउन में रोजाना गुजरतीं हैं 28 से अधिक ट्रेने
* हबीबगंज स्टेशन से अप-डाउन में रोजाना गुजरतीं हैं 18 ट्रेने।
* इन दिनों भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन से रोजाना प्रभावित होते हैं 10 हजार से अधिक यात्री।