टिड्डी दल की लोकेशन जिले की सीमा के आसपास धूमा में मिली

टिड्डी दल की लोकेशन जिले की सीमा के आसपास धूमा में मिली

जबलपुर । जहां एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान है। वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल से किसान भयभीत है। दरअसन इनदिनों टिड्डी दल सिवनी से जबलपुर की ओर बढ़ रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। कृषि संचालक डॉ. एसके निगम ने बताया कि धूमा तक टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना आई है। जो कि जबलपुर के बॉर्डर में ही है। लिहाजा ऐसे में अगर हवा की दिशा विपरीत रही तो सोमवार को टिड्डी दल जिले में प्रवेश कर सकता है। जिसके कारण बरगी चरगवां के किसानों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

कृषि विभाग की टीम तैनात

कृषि उपसंचालक श्री निगम ने बताया कि बरगी,चरगवां सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग और जरुरत पड़ने पर राजस्व विभाग की टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए गए है। ताकि टिड्डी दल किसानों के फसलों को नुकसान न पहुंचा सके।

किसान टिड्डी दल को भगाने के लिए करें तेज ध्वनि

किसानों को टिड्डी दल को भगाने के लिए तेज ध्वनि और खेतों में दवा का छिड़काव करे। जिससे टिड्डी दल फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।