5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा पटवारी

ग्वालियर/गोहद। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने तहसील गोहद हल्का नंबर 1 ग्राम पंचायत सोहांस मौज विस्बारी - सुनारी में पदस्थ पटवारी पंकज खल्खे को पटरी रोड सतगुरू किराना स्टोर शताब्दीपुरम ग्वालियर से हुंडई औरा कार में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार दोपहर दबोचा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुहास मोजा विस्बारीसु नारी के आवेदक रवि बघेल से उनकी दादी राजा बेटी के देहांत के पश्चात पुत्र विशंभर के नाम से फौती नामांतरण किया जाना था।
आवेदक अपने पिता के नाम से फौती नामांतरण करने के लिए कई माह से पटवारी के चक्कर काट रहा था। परंतु पटवारी के द्वारा बार- बार रिश्वत की मांग की जा रही थी। अंत में 8 हजार रुपए रिश्वत देने की बात तय हुई। जिसके लिए दो हजार रुपए रिश्वत के रूप में आरोपी पटवारी पहले ही ले चुका था, जिसकी शिकायत फरियादी के द्वारा लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर में की गई थी।
शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी को ट्रेस करने के लिए जाल बिछाया था और दूसरी किस्त में 5 हजार रुपए लेने के लिए सोमवार को पटवारी पंकज खल्खे ने आवेदक को पटरी वाली रोड सतगुरू किराना स्टोर के पास शताब्दीपुरम ग्वालियर में अपनी कार में बुलाया। आवेदक से 5 हजार रुपए की रिश्वत पटवारी के द्वारा हाथों में लेते ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।