कोल्ड ओपीडी में सैंपल देने लगी लंबी लाइनें

Corona

कोल्ड ओपीडी में सैंपल देने लगी लंबी लाइनें

ग्वालियर। कोरोना के थोक की संख्या में मरीज निकलने की वजह से जेएएच की ओपीडी में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक संदिग्ध मरीजों की लंबी-लंबी लाइने नजर आई। इसमें पुलिस वालों के साथ ही आम व्यक्ति भी कोरोना के सेंपल देता नजर आया, वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए सिक्योरिटी गार्ड माइक पर एनाउंस कराते नजर आए।

कैथ लैब सील, नए मरीज की भर्ती बंद

जेएएच के कार्डियोालॉजी में पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीज निकलने की वजह से कैथ लैब सील कर दी गई और यहां पर एंजियोग्राफी व प्लास्टी नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही कार्डियोलाजी विभाग के प्रभारी डॉ. राम रावत ने बताया कि मरीज व उनके अटेंडर के साथ ही स्टॉफ पॉजिटिव निकलने के बाद अब यहां पर नए मरीज भर्ती होना बंद करा दिए गए हैं। जो मरीज भर्ती हैं सभी की जांच कराई जा रही है दो मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं अब जो नए मरीज आ रहे हैं उन्हे जेएएच के मेडिसन विभागा में भर्ती किया जा रहा है।