लॉकडाउन में खजूर के काम में हुआ तीस हजार का नुकसान

लॉकडाउन में खजूर के काम में हुआ तीस हजार का नुकसान

बुधवारा इलाके में कई वर्षों से खजूर बेच रहे मोहम्मद मुकीम ने को पहली बार खजूर के धंधे में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। मोहम्मद मुकीम ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पहली बार ठेला नहीं लगाने के कारण मुझे बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। लॉकडाउन में ठेला लगाने में बहुत दिक्कत आई जिसके चलते अंत में मेरा तीस हजार से अधिक का माल खराब हो गया। अब इसलिए मैं नारियल बेचने का काम अपने बेटे के साथ कर रहा हूं। लॉकडाउन में काम नहीं चलने के चलते कई तरह की पारिवारिक दिक्कतें भी आईं मगर उन दिक्कतों के बारे में अब क्या बात करूं। मेरे साथ साथ कई ऐसे भी लोग थे जो अपना परिवार नहीं चला पा रहे थे। उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द ये हालात ठीक होंगे और हम लोग फिर से अपने धंधे में वापस जा सकेंगे। पुराना नुक्सान जो हो गया है उसकी भरपाई करना अभी मुश्किल हो रहा है। कुछ तो करना पड़ेगा।