लाड़ली का प्यार, फिर भाजपा सरकार
मोदी-मामा के मैजिक ने 163 सीट जिताकर मप्र में दिलाया प्रचंड बहुमत
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा पर लाड़ली बहनों ने जो दुलार दिया है उससे पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल है। लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ पीएम मोदी के नेतृत्व का असर भी डिसाइडिंग फैक्टर रहा। मोदी ने प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं कीं। इनसे प्रदेश का कोई हिस्सा अछूता नहीं रहा। मोदी के निशाने पर मुख्य रूप से वो आदिवासी सीटें थीं जिनके कारण पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा जीत से दूर रह गई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 163 सीट जीत चुके हैं, जबकि 1 सीट पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 65 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 1 पर आगे चल रही है। भाजपा ने चुनाव में कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारा था। उनमें से ज्यादातर ने जीत हासिल की। लेकिन, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह हार गए हैं, जबकि तीन सांसदों ने अपनी सीट जीत ली है। मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर के बावजूद शिवराज कैबिनेट के 31 मंत्रियों में से 12 के तंबू उखड़ गए। उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में टीम शिवराज के 13 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते, सांसद गणेश सिंह हारे
निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9,723 वोटों से हरा गए हैं। वहीं, नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी 24,461 वोट से और प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से 31,310 वोट से जीत गए हैं। भाजपा सांसद गणेश सिंह सतना सीट से 4,041 वोट से हार गए हैं।
पछड़ने के बाद आगे आ गए राजपूत व सखलेचा
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार पिछड़ने के बाद अंतिम राउंड में 2,178 मतों से जीत गए। वहीं मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा भी पिछड़ने के बाद 2,364 वोटों से जीते।
भाजपा के तीन सांसद, जो अब विधायक बन गए
सीधी से सांसद रीति पाठक, गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह और जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह ने जीत दर्ज की है।
‘AAP’ नहीं, ‘BAP’ की जीत
इस चुनाव में छोटी पार्टियां आप, बसपा और सपा पूरी तरह साफ हो गई हैं। वहीं भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना से 4,618 मतों से जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली।
सिंधिया और विजयवर्गीय आमने-सामने आए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाड़ली बहना को गेमचेंजर बताते हुए कहा कि ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अपना कद दिखा दिया।' वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजस्थान- छग में तो लाड़ली बहना नहीं है, हमें वहां भी जीत मिली है। यह पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्मे की जीत है।
रीकाउंटिंग में 28 वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी
शाजापुर से भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को सिर्फ 7 वोट से हराया था। कराड़ा ने रीकाउंटिंग कराई। जिसके परिणाम में वे 28 वोटों से हार गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया।
43 साल में पहली बार 18% से कम हुआ अन्य का वोट
मप्र के चुनावों में पिछले 43 साल में अन्य को 8 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। लेकिन, इस बार यह गिरकर 10 फीसदी पर पहुंच गया है। अन्य का वोट शेयर 2003 के चुनाव में करीब 26 और 2008 में करीब 30 फीसदी रहा। लेकिन 2013 में और 2018 में यह 18 प्रतिशत के आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही पिछले 33 साल में कांग्रेस ने भाजपा से 2 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं पाए हैं। पिछले 20 साल में कांग्रेस का वोट परसेंटेज भाजपा से ऊपर भी नहीं गया है।
16 राज्यों में भाजपा
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश के कुल 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में से 16 में अब भाजपा और सहयोगी दलों सरकार होगी। इनमें 12 राज्यों में भाजपा अकेले अपने दम पर सत्ता में रहेगी। कांग्रेस महज 3 राज्यों तक सिमट गई है। गठबंधन के साथ कांग्रेस कुल 6 राज्यों की सत्ता में बची हुई है।
लड़ाई जारी रहेगी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने चौबीस की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। मैं अपनी माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं। - नरेंद्र मोदी, पीएम
तीन राज्यों के आज के विधानसभा चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि देश में तुष्टिकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं। नया भारत पॉलिटिक्स आॅफ परफॉर्मेंस पर वोट देता है। - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था। आज भाजपा ने मप्र में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे। - शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री
जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मप्र के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। - कमलनाथ, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस