सभी सुविधाओं से लैस ऑटो रिक्शा पर बनाया शानदार घर

सभी सुविधाओं से लैस ऑटो रिक्शा पर बनाया शानदार घर

चेन्नई। एक छोटा सा घर वो भी ऑटो रिक्शा के ऊपर। जी हां, इस ऑटो रिक्शा की 36 वर्ग फुट की जगह में न सिर्फ बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, टॉयलेट, बाथटब और वर्क स्पेस है, बल्कि पानी के लिए 250 लीटर का वॉटर टैंक, 600 वॉट का सोलर पैनल, बैटरियां, कप बोर्ड्स, बाहर की तरफ कपड़े सुखाने के लिए हैंगर, दरवाजे और सीढ़ियां भी हैं। इसका नाम है सोलो 0.1, जिसे तमिलनाडु के नमक्कल स्थित पारामथी वेल्लोर के रहने वाले के 23 वर्षीय अरुण प्रभु ने सिर्फ 1 लाख रुपए में तैयार किया है। अरुण ने ‘सोलो 0.1’ को पुराने थ्री-व्हीलर और रिसाइकल्ड चीजों से बनाया है, जो सोलर बैटरी से लैस है। इस घर को बनाने में उन्हें 5 महीने लगे।