राजस्थान के कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में दिखी लाइलक सिल्वरलाइन तितली

राजस्थान के कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में दिखी लाइलक सिल्वरलाइन तितली

उदयपुर। राजस्थान में स्लॉथ बियर (भालू) पर शोध कर रहे उदयपुर अंचल के पर्यावरण वैज्ञानिकों ने एक नई प्रजाति की तितली को खोजा है। मेवाड़ के साथ ही राजस्थान में इस तितली को पहली बार देखा गया है। उदयपुर में प्रवासरत इंटरनेशनल क्रेन फाउण्डेशन एवं नेचर कंजरवेशन फाउण्डेशन के पक्षी विज्ञानी डॉ. केएस गोपीसुंदर ने बताया कि प्रकृति संरक्षण फाउंडेशन की पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. स्वाति किट्टूर और मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के शोधार्थी नाथद्वारा निवासी उत्कर्ष प्रजापति ने कुंभलगढ़ अभयारण्य में स्लॉथ बीयर की पारिस्थितिकी पर अपने शोध के दौरान दुर्लभ लाइलक सिल्वरलाइन नामक तितली को खोजा है।