विधायक व महापौर ने किया सफाई श्रमवीरों का उत्कृष्ट सेवा सम्मान

जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में दिन-रात अपने श्रम का योगदान देने वाले सफाई श्रमवीरों का मानस भवन प्रेक्षाग्रह में भव्य सम्मान किया गया। उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना द्वारा आयोजित समारोह में सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सैकड़ों महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों का अनूठा सम्मान देख सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सफाई श्रमवीरों का सम्मान करने के लिए मानस भवन में विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, और स्वच्छता प्रभारी अमरीश मिश्रा सहित मौजूद कांग्रेसजनों से दर्शक दीर्घा में बैठे प्रत्येक स्वच्छता श्रमवीरों के पास जाकर उन्हें तिलक लगाया,मोतियों की माला पहनाई और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इधर महिला सफाई संरक्षकों का सम्मान प्रीति सक्सेना ने नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव,इंदिरा पाठक तिवारी रेखा विनोद जैन, मनीषा अवस्थी खुर्शीद अंसारी कविता शिवहरे देवकी पटेल, कहकशा अंजुम राखी सराफ, सुनीता मिश्रा, सहित अनेक महिला कांग्रेस नेत्रियों के साथ किया। महिला स्वच्छता संरक्षकों को सम्मान स्वरूप मोती माला और साड़ियां भेंट की गई।
एक ही थाली में किया भोजन
भव्य आयोजन में पॉलीथिन के दुष्परिणामों से जागरूकता लाने संबंधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। विधायक और महापौर की अपील पर मौजूद जनों ने सफाई श्रमवीरों के साथ एक ही थाली में भोजन किया। हर्षित सफाई श्रमवीरों ने अपने हाथों से विधायक और महापौर को भोजन कराया। इस अवसर पर पंकज पांडे पार्षद अख्तर अंसारी, शगुफ्ता, गुड्डू नबी, वकील अहमद अंसारी, अयोध्या तिवारी, सतीश तिवारी, टीकाराम कोष्टा, ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुशीम धर, रज्जू सराफ, प्रहलाद दहिया, प्रशांत जैन सनी, इंजीनियर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि शर्मा, मनोज सेठ आदि उपस्थित रहे।