विधायक के बड़े भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या

विधायक के बड़े भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या

ग्वालियर। भितरवार से भाजपा के विधायक मोहन सिंह राठौड़ के चचेरे भाई ने शनिवार की दोपहर गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी में भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ के बड़े भाई अशोक सिंह राठौड़ (75) निवास करते हैं।

वह कई दिनों से बीमारी के चलते डिप्रेशन का शिकार थे, शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब उन्होंने अचानक अपने ही कमरे में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। पता चलते ही फौरन परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।

जवाहर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग ने गोली मारकर सुसाइड किया है, वह कई दिनों से बीमार थे। इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। - धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर