एमपी बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो सका पालन

एमपी बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो सका पालन

भोपाल । एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए। लेकिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। केंद्रों के बाहर स्टूडेंट्स पहुंचे, लेकिन व्यवस्थाएं लचर रहीं। स्टूडेंट्स भीड़ लगाकर रोल नंबर देखते रहे। इनमें कई मास्क नहीं लगाए थे। हालांकि एंट्री के दौरान मास्क लगाने, तापमान जांचने और सेनेटाइजेशन के बाद ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। राजधानी में 13 केंद्रों पर 3866 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 272 गैरहाजिर रहे। ये परीक्षाएं 22 सितंबर तक चलेंगी। छात्रा ने बुलाई डायल 100: शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमा विद्यालय में विद्यार्थियों की एंट्री 8 बजे शुरू हुई। जबकि विद्यार्थी 7 बजे से ही जमा होने लगे थे। इस दौरान मोबाइल और बैग रखने की व्यवस्था न होने से परेशान एक छात्रा ने 100 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली। इस दौरान वहां मोजूद गार्ड से भी छात्रा की नोकझोक हुई।