कयाकिंग, कैनोइंग में मप्र ने जीते 4 गोल्ड

कयाकिंग, कैनोइंग में मप्र ने जीते 4 गोल्ड

भोपाल। खेलो इंडिया में तीसरे दिन मप्र ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कयाकिंग एवं कैनोइंग में चार स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है। मप्र के नितिन वर्मा व नीरज वर्मा ने दोहरी सफलता प्राप्त की है। बड़े तालाब पर बुधवार को कयाकिंग एंव कैनोइंग प्रारंभ हुई। पहले दिन कैनो स्प्रिंट में पुरष वर्ग में 1000 मीटर के मुकाबले आयोजित हुए। मप्र के खिलाड़ियों ने पहले दिन जोरदार प्रदर्शन कर चारों इवेंट के फाइनल में पहुंचकर अपन दबदबा कायम किया। मध्य प्रदेश टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीते। के -1 पुरुष वर्ग में मप्र के नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने रजत व ओडिशा के तोम्थींगन्बा ने कांस्य पदक जीता। के-2 में नितिन वर्मा और रिमसन की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में ओडिशा की जोड़ी को करीबी मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। सी-1 में मध्य प्रदेश के नीरज वर्मा ने केरल के एन निपोलियन सिंग ने रजत पदक तथा तेलंगाना के पी अमित कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह सी-2 में नीरज वर्मा और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के अभय व प्रदीप कुमार की जोड़ी ने रजत तथा ओडिशा के एस अविनाश सिंह व पी बोरिस सिंह ने कांस्य पदक जीता। चारों पदक विजेता मध्य प्रदेश अकादमी के खिलाड़ी है।

बॉक्सिंग : मप्र के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन

खेलो इंडिया बॉक्सिंग में मप्र के खिलाड़ियों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया है, पुरुष वर्ग में मप्र के रूद्रजीत ने लगातार दूसरे दिन दूसरी जीत दर्ज की, वहीं अनुराग ने भी आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग में मप्र की मलिका मोर, कफी, व विनती ने शानदार मुकाबले जीते। वहीं तमन्ना व स्वातिका को हार का सामना करना पड़ है।

बैडमिंटन में मप्र टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

एमपी बैडमिंटन अकादमी में चल रहे बैडमिंटन में टीम एमपी को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि वे बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने सभी क्वार्टर फाइनल गेम हार गए। मप्र के दिन की पहली मैच में उत्तर प्रदेश की गार्गी के खिलाफ ऐश्वर्या मेहता थीं, जहां ऐश्वर्या को 21-23, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश के दिन की दूसरी मैच में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन के खिलाफ गौरी चित्ते और स्वाति सोलंकी की जोड़ी थी, जहां श्रेया बालाजी और धन्या एन 2-0 विजयी हुई। क्वार्टर फाइनल राउंड में मेजबान टीम के लिए दिन का अंतिम लाइनअप बॉयज डबल वर्ग में था, जहां अनुज काले और विनय शर्मा हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से 0-2 से हार गए। महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने कर्नाटक की दूसरी वरीयता प्राप्त नेसा करिअप्पा ए को 2-1 से हराया।

टेबल टेनिस : महाराष्ट्र की लड़कियों और उत्तर प्रदेश के लड़कों ने जीते युगल स्वर्ण

टेबल टेनिस में महिला युगल का स्वर्ण महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार और जेनिफर वर्गीज ने जीता। जेनिफर और पृथा ने अभय प्रशाल इंडोर हाल में हुए फाइनल में अपने ही राज्य की रीषा मीरचंदानी और तनीषा कोटेचा को 3-0 से हराया। कर्नाटक की टाप्स डेवलपमेंट खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े और अर्नग्या मंजूनाथ ने हरियाणा की सुहाना सैनी और पृथोकी चक्रवर्ती को 3-2 से हराकर कांस्य जीता।