74 दिन तक पानी में रहकर बनाया रिकॉर्ड, कहा- 100 दिन बाद निकलूंगा

74 दिन तक पानी में रहकर बनाया रिकॉर्ड, कहा- 100 दिन बाद निकलूंगा

फ्लोरिडा। अमेरिका में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोसफ दितुरी ने सबसे लंबे वक्त तक पानी के अंदर रहने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह जूल्स के समुद्र के भीतर बने एक लॉज में पिछले 74 दिनों से रह रहे हैं। जीववैज्ञानिक रिसर्च के लिए पानी के नीचे रह रहे जोसफ ने अब इसे 100 दिन तक ले जाने का फैसला किया है। उनके 100 दिन 9 जून को पूरा होंगे। इससे पहले पानी के अंदर सबसे ज्यादा दिन रहने का रिकॉर्ड 2014 में दो अन्य प्रोफसरों ने बनाया था, जो 73 दिन का था।