महाराज बाड़ा सबसे ज्यादा प्रदूषित फूलबाग दूसरे नंबर पर

ग्वालियर। शरद ऋतु की आहट होते ही हवा में धूल के कण पहुंचने के बाद हम प्रदूषित हवा को श्वास के रूप में शरीर के अंदर पहुंचा रहे हैं। शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र महाराज बाड़ा है। ईएनवी अलर्ट के जरिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय का ठिकाना दीनदयाल नगर भी सूचकांक 300 के ऊपर है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय संचालक की मानें तो महाराज बाड़ा, सिटी सेंटर, फूलबाग और डीडी नगर की हवा इन दिनों प्रदूषित है। महाराज बाड़ा का सूचकांक 314, फूलबाग पर सूचकांक 281, डीडी नगर क्षेत्र में 312 सूचकांक है। सिटी सेंटर क्षेत्र जिसमें कलेक्ट्रेट भी आता है संबंधित क्षेत्र में 310 सूचकांक है। प्रदूषित क्षेत्रों पर नजर डाली जाए तो डस्ट (धूल) एक बड़ा कारण है। इन सभी क्षेत्रों में त्योहार के कारण वाहन भी निकल रहे हैं ।
10 नवंबर के बाद गिरेगा न्यूनतम पारा
अभी जम्मू के ऊपर बना पश्चिम विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान ज्यादा नीचे नहीं आ सका है। हालांकि 10 नवंबर से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा। न्यूनतम तापमान 17.2 डिसे, अधिकतम तापमान 31.5 दर्ज किया गया है।
घर की गंदगी सड़कों पर पसरी
इन दिनों घरों में सफाई का कार्य चल रहा है, इसलिए सड़क पर पसरी धूल लोगों की सेहत खराब कर रही है। आगामी सात दिन यही धूल श्वास के जरिए शरीर में जाएगी, जो मानव शरीर पर बुरा असर डालेगी। गंदगी के अलावा शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण शहरवासियों के शरीर में गाड़ियों से निकलने वाला धुआं सीधे शरीर के अंदर पहुंचेगा।
घरों की सफाई के कारण गंदगी तो आ ही रही है जबकि वाहनों के साइलेंसर से निकलने वाला धुआं मानव शरीर के लिए परेशानी का कारण बन गया है। शहर के चारों प्रमुख केन्द्रों पर हवा प्रदूषित है । आरआर सेंगर,क्षेत्रीय संचालक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड