दूषित पानी से हलाकान महाराणा प्रताप वार्ड,नहीं सुन रहे जिम्मेदार

दूषित पानी से हलाकान महाराणा प्रताप वार्ड,नहीं सुन रहे जिम्मेदार

जबलपुर। विकास और जनसेवा के बड़े- बड़े दावे करने वाले जिम्मेदार यदि पीने के लिए साफ पानी भी न दे सकें तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। ताजा जानकारी के अनुसार पश्चिम विधानसभाक्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई से बड़ी आबादी परेशान है। कई दिनों से चल रहे इस सिलसिले के थमने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि पार्षद द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार संज्ञान ही नहीं ले रहे हैं।

महाराणा प्रताप वार्ड में विगत कई दिनों से नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिसका मुख्य कारण जगह जगह टूटी पड़ी पाइप लाइन है नलों के माध्यम से नालियों का पानी घरों के अंदर तक पहुंच रहा है। स्थानीय पार्षद जीतू कटारे का कहना है कुछ ही देर में पानी के बर्तनों में जंग जमा हो जाता है लोग इस पानी को ना तो छानकर ना ही उबालकर उपयोग कर सकते हैं 15 मिनिट पानी की सप्लाई की जाती है धीरे धीरे नल से पानी निकलता है प्रदूषित जल की शिकायत नगर निगम में जल विभाग के संबंधित अधिकारियों तक भी पहुंचाई जा चुकी है मगर सुधार कार्य नहीं करवाया जा रहा है प्रदूषित पेयजल से क्षेत्रवासियों मैं पेट के संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है।

निरीक्षण करने तैयार नही

कुछ वर्ष पूर्व ट्यूबवेल के माध्यम से टंकियों में पानी पहुंचाया जाता था मगर आप टंकियां सूखी पड़ी हुई हैं कोई जिम्मेदार निरीक्षण करने तैयार नहीं है जबकि टंकियों को पुन: ट्यूबवेल या नर्मदा लाइन के माध्यम से भरकर जलापूर्ति करी जा सकती है जिससे महाराणा प्रताप वार्ड एवं आसपास के वार्डों तक विधिवत स्वच्छ जल आपूर्ति करी जा सकती है।

लोग हो रहे बीमार

नगर निगम के अधिकारियों की तानाशाही और लापरवाही से सभी योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उसी की बानगी देखने को मिली महाराणा प्रताप वार्ड नवनिवेश कालोनी में जहां नलों से गन्दा बदबूदार पानी की जलापूर्ति हो रही है नगर निगम द्वारा जलापूर्ति भी अच्छे से नही हो पाती है।

जर्जर हो चुकी है सप्लाई लाइन

यहां पर करीब 25 से 30 वर्ष पहले हाउसिंग बोर्ड ने पतली सप्लाई लाइन डाली थी जो कि समय के साथ सड़ और खत चुकी है जबकि इसकी जगह वर्त्तमान समय में अधिक ब्यास की नई पाइप लाइन की जरूरत है जो नगर निगम नहीं डाल रहा है 9 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए सीवर लाइन कार्य के कारण दर्जनों जगह से पाइपलाइन छतिग्रस्त है।

मैं कई बार नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों को सूचना दे चुका हूं मगर सुधार नहीं करवाया जा रहा है। अधिकारी जान लें कि यदि जल्दी ही सुधार न किया गया तो मैं नागरिकों के साथ उग्र आंदोलन करूंगा। जीतू कटारे,पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड।

यहां नवनिवेश कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य के चलते जर्जर पाइप लाइनें जो कि पीने के पानी की हैं जर्जर हो चुकी हैं। हमारा निवेदन है कि कम से कम पीने का तो साफ पानी उपलब्ध कराएं। भूपेन्द्र तिवारी, रहवासी।

कर्मचारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं। पानी उबाल कर ही पी पा रहे हैं। यहां पर लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। अब पार्षद से बोला है कि अ ाप ही कुछ करें। देखो कब तक राहत मिलती है। सुधा तिवारी, रहवासी।

यहां करीब 15 दिन से गंदा पानी नल से आ रहे हैं,नगर निगम में शिकायत की है मगर वे सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। हमें कंटेनर बुलवा कर पानी पीने के लिए व्यवस्था करनी पड़ रही है। मीना दीक्षित, रहवासी।

इतने दिन से गंदा पानी आ रहा है और अधिकारी सुनने तैयार नहीं हैं,कहां पानी पीने जाएं,नाली का पानी आ रहा है,पार्षद तो हमारी सुनते हैं मगर अधिकारी पार्षद की ही नहीं सुन रहे। ममता बाजपेई, रहवासी