निचली बस्तियों सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर भरा पानी, बिजली गुल, पेड़ गिरे कई क्षेत्र घंटों अंधेरे में डूबे रहे निगम सहित सभी विभाग अलर्ट

इंदौर। मौसम जब करवट लेता है तो वह जनता को किसी भी रूप में परेशान कर सकता है। अभी कुछ सप्ताह पहले ही शहर में जिस तरह की उमस थी, उसे देख ऐसा लग रहा था कि बारिश शायद बरसना भूल गई है, लेकिन पिछले पांच-छह दिन में बारिश ने बता दिया कि बरसना तो मेरी फितरत है... ऐसा ही कुछ शुक्रवार शाम को देखने को मिला। दो घंटे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर तर हो गया। जहां निचली बस्तियों में पानी भर गया तो वहीं सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति घंटों तक बनी रही। इस सीजन में यह पहली बार है कि पिछले दो घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। शाम 3 बजे के बाद से ही शहर में घने काले बादलों का डेरा डल गया था। शाम साढ़े 4 बजे से बारिश शुरू हुई।
इस बार बादल ऐसे बरसे कि 5 बजे तक यानि आधे घंटे में ही आधा इंच से अधिक की बारिश हो गई। इसके बाद तो बारिश ने रुकने का नाम ही नहीं लिया। लगभग दो घंटे से अधिक एक जैसा पानी बरसा। इसके चलते शहर के मुख्य मार्ग सहित निचली बस्तियों में पानी भर गया, वहीं शहर के कई प्रमुख चौराहों पर लंबा जाम देखने को मिला। बारिश के चलते शहर के सिग्नल बंद हो गए, जिससे चौराहों पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्र घंटों अंधेरे में डूबे रहे। जिन क्षेत्रों में पानी भरा, उनमें संगम नगर, राम नगर, सोमनाथ की चाल, खजराना, भागीरथपुरा, नंदानगर, छोटी खजराना सहित कई क्षेत्रों के छोटे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा बीआरटीएस, एलआईजी चौराहा और बंगाली चौराहे के आसपास की सड़कें भी पानी से लबालब हो गईं।
कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों की एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। यानि शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे, वहीं सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इन क्षेत्रों में छाया रहा अंधेरा
संगम नगर बिजली जोन के अंतर्गत की कई कॉलोनियां दो घंटों से अधिक समय तक अंधेरे में रहीं, वहीं कुशवाह नगर सेक्टर ए,बी,सी, मेनरोड, यादव नगर, राजाबाग कॉलोनी, प्रिंस नगर, दुर्गा नगर, कर्मा नगर, शीतल नगर क्षेत्रों में भी घरों में अंधेरा छाया रहा।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसस विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से कम दबाव का क्षेत्र बना है, वहीं साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। 18 सितंबर तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो 24 सितंबर तक रहेगा। इस सीजन में अब तक करीब 32 इंच बारिश हो चुकी है।