मॉल, रेस्त्रां खुले पर भीड़ कम, लोगों के चेहरों पर दिखी अनलॉक होने की खुशी
मॉल खुलते ही बच्चों के लिए पैक्ड सामान खरीदा
बच्चों के लिए ओट्स और कैलाक्स कॉर्नμलैक्स किराना दुकानों पर नहीं मिल पा रहा था। मॉल खुलते ही सबसे पहले रिलायंस मार्ट पर यही लेने आया। बड़ा पैकेट ले जा रहा हूं ताकि बच्चों को दिक्कतें नहीं होंगी। घर के लिए यहां से पैक्ड सामान खरीदा है। बाहर से सामान खरीदना जोखिमभरा है। दीपक,निवासी संत आसाराम नगर
तीन महीने बाद पहली बार रेस्त्रां में खाना खाया
मैं तीन महीने बाद किसी रेस्त्रां में खाना खाने आया हूं। काफी लंबे समय से इसे मिस कर रहा था। यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो फॉलो कराई ही जा रही है, साथ ही यहां अंदर तक आने के लिए बहुत ही कड़ी गाइडलाइन भी फॉलो कराई गई। मुझे अभी पता चला यहां किचन स्टाफ की भी थर्मल स्कैनिंग दिन में तीन बार की जाती है। शैलेंद्र,स्टूडेंट