शनि सिंगणापुर में मामा के नाम की गन्ने के रस की दुकान

शनि सिंगणापुर में मामा के नाम की गन्ने के रस की दुकान

भोपाल। मामा जी के नाम से मप्र में ख्याति बटोरने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में भी उनके (मामा) इस नाम से गन्ने के रस की दुकान चल रही है। यह दुकान एमपी के लोगों की बीच आकर्षक का केंद्र है। इस दुकान की खासियत यह है कि यहां एमपी के लोगों से कम पैसे लिए जाते हैं, कई बार तो पैसे के लिए मना तक कर दिया जाता है। यह दुकान शिर्डी से मात्र 70 किमी दूर स्थित शनि सिंगणापुर मार्ग पर है। यहां से जितने भी मप्र के निवासी गुजरते हैं, वो इस दुकान पर गन्ने का रस अवश्य पीते हैं। इसका एक मात्र कारण दुकान पर लगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम और उनकी फोटो है।

महाराष्ट्र के दामाद

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ससुराल महाराष्ट्र के गोंदिया में हैं। इसलिए महाराष्ट्र के अधिकांश लोग उन्हें यहां का दामाद मानते हैं।

रोजाना एमपी के 300 लोग पीते हैं जूस

दुकान संचालक कैलाश लक्ष्मण अव्वाड़ का कहना है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इतने अधिक प्रभावित हैं कि उनके नाम पर दुकान चला रहे हैं। पीपुल्स समाचार से कैलाश ने कहा कि मामा के वजह से एमपी के करीब 300 लोग रोजाना दुकान पर आते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब से दुकान का नाम मामाजी रखा है, तब से ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

दुकान पर 15 बार आ चुके हैं शिवराज

कैलाश लक्ष्मण अव्वाड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब शिर्डी में सांई बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं, वह शनि सिंगणापुर में भी आते हैं। वे पिछले 10 सालों में 15 बार से अधिक आ चुके हैं। उनके साथ सास-ससुर और पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय भी आए हैं। कैलाश ने कहा कि मामा को उन्होंने महाराष्ट्र का प्रसिद्ध व्यंजन वड़ा पाव भी खिलाया है। इसके अलावा शिवराज ने कैलाश का बर्थ-डे भी मनाया है और फोटो को ट्विटर पर शेयर किया।