लॉकडाउन में कई नए नाटक तैयार, पहली स्टेज परफॉर्मेंस का इंतजार

लॉकडाउन में कई नए नाटक तैयार, पहली स्टेज परफॉर्मेंस का इंतजार

पांच महीने से मनोरंजन से संबंधित सभी गतिविधियां बंद थीं, लेकिन अनलॉक-4 के साथ ही केंद्र ने कला-संस्कृति की गतिविधियां 100 लोगों की मौजूदगी के साथ शुरू करने की छूट दे दी है। रंगकर्मियों को लंबे समय से इसका इंतजार था। लॉकडाउन के दौरान कई नए नाटक तैयार हुए हैं। रंगकर्मियों को अब इन नाटकों में अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस का इंतजार है। जैसे ही राज्य सरकार की गाइडलाइन आती हैं, वे परफॉर्मेंस शुरू कर देंगे।

नए कलाकारों को देंगे मौका

अभी भोपाल में ओपन थिएटर बहुत लिमिटेड हैं। ऐसे में देखना होगा किस जगह पर हमें परफॉर्म करने का मौका मिलता है। लॉकडाउन में हमने कइं नाटक तैयार किए हैं। ऐसे में पहली प्रस्तुति में सलीम, काश तुम मेरे होते इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर आधारित डेढ़ घंटे का नाटक होगा। इसके अलावा हमारा कॉमेडी नाटक ‘तुम और वो’ की प्रस्तुति भी देंगे।

रोजाना कर रहे हैं प्रैक्टिस

मैंने पूरे लॉकडाउन ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ का हिंदी ट्रांसलेशन किया है। अब इस कहानी के आधार पर नाटक तैयार कर रहे हैं। फणीश्वरनाथ रेणु की कहानियों का नाट्यरूपांतरण के साथ कहानी का वाचन भी किया जाएगा। हमने अपनी रिहर्सल शुरू कर दी है। गाइडलाइन का इंतजार है।

प्रेमचंद की कहानी पर नाटक

मैं प्रेमचंद की कहानी नेताजी पर नाटक करूंगा। इसके अलावा गोकुली सोनी, अनिता सिंह चौहान, कांता राय, चिरंजीव सिंह कुकरेजा की नई कहानियां पढ़ रहा हूं जिस पर नाटक करेंगे। इसके अलावा सच्चिदानंद जोशी के टीचर पर लिखे रोचक नाटक गुरुजी पर भी नाट्य मंचन की तैयारी कर रहा हूं।

नाटक व बैले प्लान किए हैं

मैं काफी उत्साहित हूं कि रंगमंच की गतिविधियां फिर से शुरू हो सकेंगी। मैं अलग-अलग सोसायटी के आयोजन प्लान कर रही हूं, जिसमें मैं और मेरे स्टूडेंट्स छोटे-छोटे नाटक और डांस ड्रामा करेंगें। रानी अवंति बाई और रजिया सुल्तान पर ड्रांस ड्रामा होंगे। इसके अलावा स्वर्ण मृग और आदिशिल्पी का भी मंचन करेंगे।