मारुति ने उतारा एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी एडिशन

मारुति ने उतारा एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी एडिशन

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी (ब्रेजा एससीए नजी) वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार देश की पहली सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी फ्यूल पर 25.51 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देगी। कंपनी ने ब्रेजा एस-सीएनजी को 4 वैरिएंट में 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है। ब्रेजा एस-सीएनजी में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही के-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। ये इंजन मेक्सिमम पावर आउटपुट 5500 आरपीएम पर 64.6 केडब्ल्यू और 4200 आरपीएम पर 121.5एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

हाई-टेक फीचर्स

मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन दिए गए हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन

इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन सी-आकार के लेड डीआरएल हैं। वहीं नए ऑल-लेड हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और लेड टेललैंप भी है।