कांकवा गांव में हुए खूनी संघर्ष में घायल मायाराम की हुई मौत, सात गंभीर रूप से घायल

इंदौर। इंदौर ग्रामीण में जातिगत ऊंच-नीच को लेकर संघर्ष की दूसरी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार देपालपुर के ग्राम गौतमपुरा के कांकवा की जमीन का कब्जा मिलने के बाद पट्टेदार मायाराम अपने खेत में लगी हुई फसल काटने परिवार के साथ पहुंचा था। इस दौरान गांव के दबंग बाबूसिंह राजपूत और उसके परिवार के 12 से 15 लोगों ने मायाराम और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मायाराम समेत उसके परिवार के नौ लोग घायल हो गए।
इनमें से 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को यहां एमवायएच में उपचार के लिए गया। शुक्रवार को उपचार के दौरान मायाराम ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और समाजजनों में रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार की ही रात आरोपी दबंगों का दो मंजिला मकान तुड़वा दिया। पुलिस ने हमले के दो आरोपी बाबूसिंह और पवन को खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के सात आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
दरअसल, कांकवा गांव की 30 से 40 बीघा जमीन को लेकर 1961 से विवाद चला आ रहा है। मामले में न्यायालय के आदेश के बाद मायाराम और अन्य पट्टे धारकों को बीती 22 फरवरी 2023 को कब्जा दिलवाया गया था। इसी जमीन पर खड़ी फसल काटने पहुंचे मायाराम और उसके परिवार पर स्थानीय दबंगों ने हमला कर दिया था।