मायावती ने रखा सस्पेंस, बसपा ने घोषित नहीं किए टिकट

ग्वालियर। बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर अंचल के ग्वालियर, भिंड, और गुना से प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। बसपा का प्रत्याशी भाजपा को लाभ पहुंचाएगा या कांग्रेस को यह नाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा। ग्वालियर से पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंधमारी का प्रयास है। गुर्जर और बघेल में किसी एक व्यक्ति को हाथी की सवारी कराने की कोशिश चल रही है। फूल सिंह बरैया के पार्टी छोड़कर पहले भाजपा और अब कांग्रेस में जाने से जमीनी स्तर पर पार्टी कमजोर दिख रही है। बरैया इस समय दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं तो भिंड लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। भिंड-दतिया ( रिजर्व सीट) से बसपा अपने 2019 के प्रत्याशी बाबूराम जामौर को ही चुनाव लड़ाने की फिराक में है। जामौर को उक्त चुनाव में 85 हजार के करीब वोट मिले थे।
गुना : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस सीट से चुनाव लड़ने के कारण बसपा अपनी रणनीति तय नहीं कर पा रही है। आखिर चुनाव मैदान में किसे उतारा जाए।
राज्यसभा सदस्य आए, मंथन जारी
बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम रविवार शाम को ग्वालियर आए। वे ग्वालियर, भिंड और गुना के टिकट को लेकर मंथन कर रहे हैं।
मुरैना से रमेश चन्द्र गर्ग बसपा के प्रत्याशी घोषित
प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने काफी मंथन के बाद मुरैना लोकसभा क्षेत्र से रमेश गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया है। वैश्य बिरादरी के रमेश गर्ग मुरैना में तेल कारोबारी हैं।