हुजरात मार्केट व 22.43 करोड़ के लोकार्पण शिलान्यास में नहीं बुलाया मेयर-विधायक को

हुजरात मार्केट व 22.43 करोड़ के लोकार्पण शिलान्यास में नहीं बुलाया मेयर-विधायक को

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा राजनीतिक लाभ लेने का एक भी मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि हुजरात मार्केट लोकार्पण व 22.43 करोड़ के छत्री मैदान में लोकार्पणशि लान्यास में ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को नहीं बुलाया गया। दोनों नेताओं का आरोप है कि सत्ता के मद में चूर लोगों द्वारा लगातार मर्यादा का उल्लंघन किया जा रहा है। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों नवनिर्मित हुजरात मार्केट के लोकार्पण सहित स्मार्ट सिटी के तहत 22.43 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, सहित पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता व पार्षद यामिनी परांडे, चेम्बर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी मौजूद थे। लेकिन महापौर व ग्वालियर दक्षिण से विधायक को कार्यक्रम में बुलाया तक नहीं गया। जानकारों का कहना है कि स्मार्ट सिटी कंपनी निगम की जगहों पर ही काम कर रही है और वह अघोषित रूप से निगम का हिस्सा है, लेकिन भाजपा के लोग विकास कार्यों का श्रेय किसी तरह से कांग्रेस को देना नहीं चाहते हैं, इसलिए उन्होंने प्रोटोकॉल को ताक पर रख दिया है।

शहर के पहले व्यक्ति को भी नहीं बुलाया

संवैधानिक पदानुसार महापौर प्रथम नागरिक हैं और विकास कार्य निगमस् मार्ट सिटी कंपनी द्वारा करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते मेयर को बुलाने का प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में दोनों की उपेक्षा की गई।

छत्री मैदान में थामा केंद्रीय मंत्री ने बल्ला

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को छत्री मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान दक्षिण क्रिकेट प्रीमियर लीग के नाम से हो रही प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे बच्चों की टीम के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बल्ला थामने के बाद फोटो क्लिक कराए।

कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई, राजनीतिक रूप से गलत परिपाटी का पालन किया जा रहा है। डॉ. शोभा सिकरवार, महापौर, ग्वालियर

कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई, जबकि हुजरात मार्केट के लिए कई बार संघर्ष किया था। प्रवीण पाठक, विधायक, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा