आज मेट्रो का ट्रॉयल रन, सीएम देंगे हरी झंडी

इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मास्टर स्ट्रोक मारने जा रहे हैं। शनिवार शाम चार बजे वे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रं सिंह के साथ मेट्रो के ट्रॉयल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रॉयल रन 6 किलोमीटर का होगा। ट्रॉयल रन से पहले मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। कॉर्पोरेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वर्ष- 2017 में मेट्रो ट्रेन के संचालन के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए थे। आदेश के बाद कॉर्पोरेशन में 7500 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी, जिसे शासन ने स्वीकृति दी थी।
हजारों लोग होंगे शामिल
मेट्रो ट्रेन के ट्रॉयल रन को ऐतिहासिक बनाने की योजना है। इसके तहत पूरे ट्रॉयल मार्ग को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेशन के अधिकारियों, डिपो कर्मचारी, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही 5 हजार आमजन भी इसके गवाह बनेंगे।
गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक काम का श्रीगणेश
राशि जारी होते ही कॉर्पोरेशन ने गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक प्रथम चरण के काम का श्रीगणेश किया। इसके बाद धीरे-धीरे आगे लाइन बिछाने, स्टॉपेज और स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ। गांधीनगर में मुख्य स्टेशन बनाया गया है। यहीं से एक अन्य लाइन एयरपोर्ट तक बिछाई जाएगी, ताकि विमान से उतरकर यात्री मेट्रो का सफर कर सकें।
3 को हुआ था सेफ्टी रन
गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक करीब 6 स्टेशनों पर पटरी बिछाने, बिजली सहित कई काम पूरे हो चुके थे। इसी बीच बड़ोदा से तीन कोच 30 अगस्त को बुलाए गए। 3 सितम्बर को एमडी के निर्देश पर तीनों कोचों से सेफ्टी रन कराया गया। सेफ्टी रन सात दिन चला। इस दौरान ट्रेन को 1500 मीटर चलाया। पटरियों की ऊंचाई पर भी कोच लेकर गए। रन के दौरान लोड टेस्टिंग भी की गई।
तैयारियों को देखा
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों को देखा। इस दौरान मंच, आमजन की बैठक व्यवस्था, सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट तक मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विधानसभा एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और देपालपुर के प्रत्याशी मनोज पटेल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे।