गांवों में मंत्री कुशवाह लेकर पहुंचे विकास यात्रा पर्चे पढ़कर दिया काम का हिसाब-किताब

गांवों में मंत्री कुशवाह लेकर पहुंचे विकास यात्रा पर्चे पढ़कर दिया काम का हिसाब-किताब

ग्वालियर। गांव हमारे देश की आत्मा हैं, इसलिए सौगातों के पिटारे के साथ मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा भेजी है, जिसका उद्देश्य कोई भी पात्र परिवार बिना लाभ के न रह जाए। यह बात उद्यानिकी मंत्री भारतसिंह  कुशवाह ने बंधौली, मुगलपुरा, उदयपुर, करगवां व धनेली गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने विकास कार्यों के पर्चे पढ़कर हिसाब-किताब दिया, कि आप सबके गांव में सरकार ने किन-किन योजनाओं का लाभ अब तक पहुंचाया। उद्यानिकी मंत्री ने गांवों में लगभग 7 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने सभा के जरिए गांववासियों से संवाद किया, तो कहीं विकास यात्रा के साथ पैदल चले और तो कहीं पेड़ तले चौपाल लगाकर ग्रामीणों की कठिनाइयां व समस्याएं सुनीं। यात्रा के दौरान हर गांव में एक पर्चा पढ़कर सुनाया। ग्राम पंचायतवार तैयार किए गए इन पर्चों में यह ब्योरा था कि सरकार ने गांव के कितने हितग्राहियों को किस योजना से लाभान्वित कराया है। साथ ही कौन-कौन से विकास कार्य कराए। पर्चा पढ़ने के बाद ग्रामीणों से यह भी कहा कि अभी भी कोई व्यक्ति शेष रह गया हो तो उसका नाम बताएं, जांच कराकर उसका भी नाम जुड़वा दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम बंधौली के ऐतिहासिक महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का भरोसा भी यात्रा के दौरान दिलाया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवरसिंह  जाटव व जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराजसिंह  किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण विकास यात्रा में शामिल हुए।

ऊर्जा मंत्री ने यात्रा के दौरान बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

इधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह  तोमर के नेतृत्व में उपनगर ग्वालियर में निकाली जा रही विकास यात्रा के दूसरे दिन वार्ड 7 में चार शहर का नाका स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर देर शाम शिवहरे तेल मिल पर विकास यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जब मंत्री लोगों से चर्चा कर रहे थे तभी एक बीमार महिला गणेशी बाई उनके सामने आई और बोली की वह बीमार है और अस्पताल भी नहीं जा पा रही है। मंत्री ने तत्काल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया और चिकित्सकों को फोन कर महिला का उपचार करने के निर्देश दिए। वहीं यात्रा में 1.84 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन- लोकार्पण भी किया गया। साथ ही इंद्रा नगर में आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर वहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ बैठकर भोजन कर उसकी गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।