मिराज का ब्लैक बॉक्स मलबे से बरामद, सुखोई के डेटा रिकॉर्डर का भी हिस्सा मिला

मिराज का ब्लैक बॉक्स मलबे से बरामद, सुखोई के डेटा रिकॉर्डर का भी हिस्सा मिला

ग्वालियर। मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगल में शनिवार को भारतीय वायु सेना के दो विमान लड़ाकू मिराज 2000 और सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसकी जांच के लिए दिल्ली- ग्वालियर से एयरफोर्स की टीमें मुरैना पहुंचीं। अधिकारी ड्रोन से निगरानी कर साक्ष्य ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पहाड़गढ़ के इलाके में मिराज 2000 का ब्लैक बॉक्स और सुखोई-30 विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर का एक हिस्सा मलबे से मिला है। यह दुर्घटना हादसा था या तकनीकी गड़बड़ी से हुआ,राज ब्लैक बॉक्स से ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि वायुसेना, पुलिस और अन्य विभाग सुखोई विमान रिकॉर्डर के शेष हिस्से की तलाश कर रहे हैं।

शहीद विंग कमांडर का बेलगावी में अंतिम संस्कार

विमान हादसे में जान गंवाने वालेमें शहीद विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का कर्नाटक के बेलगावी में अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। तिरंगा में लिपटे सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से मुरैना से बेलगावी लाया गया और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया गया। इससे पहले ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।