नेपाल के लापता विमान का मलबा मिला

नेपाल के लापता विमान का मलबा मिला

काठमांडू। नेपाल में तारा एयरलाइन के रविवार को लापता हुए एयरक्राट का मलबा पहाड़ी जिले मुस्तांग के कोवांग गांव में मिला। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रमुख ने पुष्टि की कि विमान मिल गया है, लेकिन अभी स्थिति का पता लगाया जाना बाकी है। स्थानीय लोगों ने सेना को बताया कि तारा एयर का विमान लामचे नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर जा रही है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि लापता विमान की तलाश में मदद के लिए पहले भेजा गया हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्षेत्र में नहीं उतर सका और मौसम साफ होने का इंतजार करता रहा। गौरतलब है कि तारा एयरलाइन का विमान रविवार सुबह पोखरा हवाई अड्डे से 19 यात्रियों (12 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन नागरिकों) और तीन चालक दल के सदस्यों के साथ जोमसोम के लिए रवाना हुआ था। विमान ने पोखरा हवाई अड्डे से सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी और इसे सुबह 10:13 बजे जोमसोम में उतरना था। तारा एयर के अनुसार, विमान से आखिरी बार 10:07 बजे जोमसोम के लेते इलाके में संपर्क हुआ था। विमान को मुस्तांग में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया और फिर उसे धौलागिरी की चोटी की ओर मोड़ा गया, जिसके बाद संपर्क टूट गया।