सुबह आसमान में छाई छाई रही धुंध

change the weather

सुबह आसमान में छाई छाई रही धुंध

ग्वालियर। पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा व जबलपुर संभागों में कुछ क्षेत्रों में वर्षा होने के बाद वहां से आ रही नमीयुक्त हवाओं व छुटपुट बादलों के कारण गुरुवार को सुबह आसमान में धुंध छायी रहने से दिन व रात के पारे में क्रमश: 3.0 व 2.0 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, हालांकि दिन भर राजस्थान की ओर से आ रहीं लू से शहरवासी परेशान रहे। दोपहर में उमस ने भी लोगों को परेशान किया। हालांकि शाम को आसमान में हल्के बादल आने से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई, जिससे शहर के अनेक क्षेत्रों के बिजली गुल हो गई, जो आंधी बंद होते ही फिर से बिजली सप्लाई बहाल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों के आसमान में आंशिक बादल रहने व चंबल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है तथा ग्वालियर जिले मे कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।