नेपोटिज्म पर बोले मिथुन के बेटे महाअक्षय
मि थुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय ने साल 2008 में आई फिल्म जिम्मी से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने इश्केदारियां, हॉन्टेड 3डी, रॉकी जैसी कई फिल्मों में काम किया। अब वो फिल्म जोगीरा सा रा रा का प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म पर बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता तो हर चौथी-पांचवीं फिल्म में मैं होता। मैं अभी भी बाकी सभी की तरह संघर्ष कर रहा हूं और मुझे कहते हुए गर्व होता है।