मोदी ने कहा- सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा होता है

कोलार। कर्नाटक के कोलार जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसजेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं। उन्होंने कहा, आज जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है इसलिए कांग्रेस की दिनों दिन मुझसे नफरत और बढ़ गई है। उन्होंने मुझ पर हमला और बढ़ा दिया है। मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी। अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है।